जींद : जानकार बन कर खाते में डलवाए 1.22 लाख रुपये, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जींद, 25 अक्टूबर (हि.स.)। गांव जाजवान निवासी एक व्यक्ति का जानकार बनकर उससे एक लाख 22 हजार 999 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। साइबर थाना पुलिस ने शुक्रवार को अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में जाजवान गांव निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि 29 सितंबर को उसके मोबाइल फोन पर काल आई, जिसमें काल करने वाले ने कहा कि वह शर्मा जी बोल रहा है। उसे लगा कि उचाना निवासी हरिओम शर्मा बोल रहा है, उसने कहा कि पहचान गया। इस पर आरोपित ने कहा कि उसके कुछ रुपये आने हैं, वह उसके बैंक खाते में ट्रांसफर करवा है, इस पर उसने हामी भर दी। कुछ समय बाद उसका फिर से फोन आया कि रुपये ट्रांसफर नहीं हो रहे, दूसरा खाता नंबर दे दे तो उसने अपना दूसरा बैंक खाता नंबर दे दिया। आरोपित ने उसके पास मैसेज भेजा, जिसमें 20 हजार रुपये जमा होने दर्शाए गए थे। उसके बाद 50 हजार रुपये और बैंक खाते में आने का मैसेज प्राप्त हुआ। तभी आरोपित का फोन आया कि वह पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर रहा था लेकिन गलती से 50 हजार हो गए, उसे ये रुपये अस्पताल में भेजने हैं।

शमशेर सिंह के अनुसार उसे लगा कि गलती से ही ये राशि ट्रांसफर हुई है। इस पर उसने दिए गए खातों में 10 हजार रुपये एक, 35 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बार फिर से उसके पास आरोपित का फोन आया और उसने बताया कि गलती से 55 हजार रुपये दोबारा से ट्रांसफर हो गए हैं, उन्हें वापस कर दे। उसने विश्वास कर के अपने दोस्त से रुपये उधार लेकर आरोपित के दिए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। दोपहर बाद जब वह बैंक में गया और आरोपित द्वारा भेजे गए रुपयों की चेकिंग करने लगा तो पता चला कि एक भी रुपया उसके खाते में नहीं आया है। उसने जिस नंबर से फोन आया था, उस पर संपर्क किया तो स्विच आफ मिला। उसने जांच की तो पता चला कि उसके साथ एक लाख 22 हजार 999 रुपये की धोखाधड़ी हुई है। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर