10 मई को धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव

विजयपुर/रामगढ़। भगवान विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव दस मई शुक्रवार को रामगढ़ क्षेत्र के गांव घौ-ब्राहम्णा, रैका मोड़ स्थित परशुराम जी के मंदिर में बडी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। आयोजक समिति की रविवार को गांव गुरवाल में हुई बैठक में तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में आयोजक समिति के दसस्यों जिनमें ब्राहम्ण समुदाय के पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों राम पाल शर्मा, मोहन लाल शर्मा, यशपाल खजुरिया, भगवान दास दुबे, राकेश डोगरा, देवेंद्र दुबे, अश्वनी शर्मा, दीपक शर्मा, अजय शर्मा, रमेश शर्मा, रवि शर्मा, सुरेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौराण मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सरपंच राम पाल शर्मा, मोहन लाल शर्मा व यशपाल खजुरिया ने बताया कि दस मई शुक्रवार को भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर घौ-ब्राहम्णां रैका मोड़ स्थित परशुराम मंदिर से भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी जो विभिन्न गांवों से होती हुई कस्बा विजयपुर और फि र रामगढ़ में पहुंचेगी और बाद में घौ-ब्राह्म्णा वापस आकर संपन्न होगी। परशुराम जी के मंदिर में जन्मोत्सव पर विशाल धार्मिक कार्यक्रम होगा। आयोजक समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बनने की अपील की है। वहीं पांच मई को दोबारा परशुराम जी के मंदिर में समिति की बैठक होगी जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। समिति के सदस्यों ने ब्राहम्ण समुदाय के सभी लोगों से बैठक में भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

   

सम्बंधित खबर