व्यक्ति के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब (देसी) बरामद
- Admin Admin
- Oct 25, 2025
सांबा, 25 अक्टूबर, हि स।
पीएसआई शुभम शर्मा के नेतृत्व में केडीबी ब्रिक क्लिन क्षेत्र के पास टांडा में वाहनों की जाँच के लिए नाका लगाया। जाँच के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब (देसी) बरामद की गई जो गलत लाभ कमाने के लिए स्थानीय लोगों के बीच अवैध शराब (देसी) बेचने का अवैध कारोबार कर रहा था। आगे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अवतार सिंह पुत्र छज्जा सिंह निवासी टांडा तहसील मरहीन जिला कठुआ बताया।
इसके बाद लगभग 10 लीटर अवैध शराब (देसी) की पूरी खेप जब्त कर ली गई और व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में राजबाग पुलिस चौकी पर आबकारी अधिनियम की धारा 48 (ए) के तहत एफआईआर संख्या 197/2025 दर्ज किया गया है और आगे की जाँच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



