पूर्णागिरि मेले में चलेगी रोडवेज की 10 बसें

चंपावत, 8 मार्च (हि.स.)। रोडवेज प्रशासन की ओर से मां पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 10 बसों का संचालन किया जाएगा। बसों का संचालन टनकपुर रोडवेज बस स्टेशन से होगा। बसें ठूलीगाड़ तक चलेंगी। बूम तक प्रति यात्री 25 रुपये और ठूलीगाड़ तक 35 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। एआरएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया है कि रोडवेज बस स्टेशन से ठूलीगाड़ तक दो स्टापेज बूम और ठूलीगाड़ को बनाया है। होली के बाद मेला आरंभ होते ही बसों का संचालन शुरु कर दिया जाएगा। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर हल्द्वानी और बरेली रूट से आने वाली बसों को भी ठूलीगाड़ तक रूट में संचालित किया जाएगा। इस बार भी रोडवेज बस स्टेशन से ही बसों का संचालन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर