100 व 500 रुपये के जाली नोट छापने वाले गिरोह का पुलिस ने किया राजफाश

उन्नाव, 17 अक्टूबर (हि.स.)। थाना औरास पुलिस ने जाली नोट और नोट बनाने वाले उपकरणों सहित दो अभियुक्तों काे गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद और हरदोई के सीमावर्ती गांव कटरा तरौना पुल के पास एसओजी और पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दाैरान उसने एक सफेद स्विफ्ट डिजायर संख्या यूपी 32 केएस 8444 को रोक तलाशी ली। तलाशी के दौरान मो. शोएब पुत्र मो. शरीफ निवासी तिलोईया कला थाना संडीला एवं फुरकान पुत्र स्व. रसूल बख्श निवासी तकिया थाना रहीमाबाद के पास से 500 रुपये 394 जाली नोट बरामद हुए । जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली। कार के डैशबोर्ड में 100 रुपए के 988 जाली नोट पाए गए जबकि डिग्गी में नोट छापने का उपकरण प्रिंटर तथा वाई-फाई मॉडम एसुस मॉनिटर सैमसंग सीपीयू एक पेपर कटर पेपर A3 साइज रिम 1 पेपर साइज रिम 1 एचपी लैपटॉप एक कैची लोहे की पटरी आदि बरामद की गई ।

आरोपियों ने बताया वे इन उपकरण से 100 और 500 रुपए के जाली नोट तैयार करते हैं । इस रुपए को असली नोटो के बीच लगाकर आसपास के क्षेत्र में चलाकर अपने ज़रूरत के सामान खरीदते थे। अभियुक्त ने यह भी बताया कि लखनऊ जनपद के दुबग्गा मंडी के आगे सीतापुर बाईपास के निकट लखनऊ के हाजी सलीम के परिसर में एक कमरा लेकर यह काम करते थे। पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया कि कुछ लोगों को शंका हाे गई थी जिस पर वह लखनऊ से अपना सामान लादकर फुरकान के घर रहीमाबाद जा रहे थे तभी रास्ते में पुलिस देखकर दूसरी ओर मुड़ते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने पूछने पर बताया कि जाली नोट छापने के आरोपियों की गतिविधि की जानकारी पूर्व से होने पर एसओजी की टीम भी पुलिस के साथ लगी थी, तभी इस बड़े मामले का खुलासा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित

   

सम्बंधित खबर