पश्चिम बंगाल में कोरोना के 106 नए मामले, सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 538
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

कोलकाता, 5 जून (हि.स.) ।
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी गुरुवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों में दी गई।
मंत्रालय के अनुसार, राज्य में अब कुल 538 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह है कि इसी अवधि में 61 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। हालांकि किसी नई मौत की पुष्टि नहीं हुई है और राज्य में मृतकों की कुल संख्या अभी भी एक पर स्थिर बनी हुई है।
राज्य सरकार की निगरानी में स्वास्थ्य सेवाएं पहले से सतर्क हो चुकी हैं और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को सुदृढ़ किया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि हालांकि संक्रमण के मामले कम हैं, फिर भी लापरवाही बरतने से संक्रमण दोबारा फैल सकता है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे आवश्यक सावधानियां बरतें, नियमित रूप से हाथ धोएं, और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क का उपयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर