सोनीपत: सड़क सुरक्षा पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 107 छात्रों ने परीक्षा दी
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
सोनीपत, 12 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत
के पिपली स्थित राजकीय महाविद्यालय में थाना यातायात मुरथल के प्रबंधन अधिकारी द्वारा
एक रोड सेफ्टी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 107 छात्रों ने
भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता
बढ़ाना और यातायात नियमों के महत्व को समझाना था।
मंगलवार
को प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्रों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता
के प्रश्न मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा के नियम, सड़क पर सुरक्षित व्यवहार, यातायात संकेत,
हेलमेट पहनने का महत्व, और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों पर आधारित थे। इस अवसर
पर छात्रों ने अपनी सोच और त्वरित निर्णय क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता
विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजित
की जाती है। इस वर्ष की प्रतियोगिता का संचालन रोड सेफ्टी इंचार्ज डॉ. योगेश बाजवान,
मधु लता, दिनेश कुमार, डॉ. योगेंद्र, नीरा, सुमन, सागर, तरुण, और सुधीर की देखरेख में
हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना