मरीज काे ले जा रही 108 माेबाइल सेवा रास्ते में हुई खराब, दूसरी देर से पहुंची
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

नैनीताल, 1 अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल से हल्द्वानी ले जा रही 108 आपातकालीन एम्बुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई। ऐसे में दूसरी 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया, लेकिन वह भी समय से नहीं पहुंचीं। इस कारण रोगी और उसके परिजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। ऐसे में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय से एम्बुलेंस मंगवाकर मरीज को उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया।
नैनीताल जनपद में 108 आपातकालीन सेवा की कमियों का असर रोगियों पर पड़ रहा है। कई बार एम्बुलेंस रास्ते में खराब हो जाती हैं, जिससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ती है। ऐसी ही स्थिति तब सामने आई, जब पिटरिया निवासी 69 वर्षीय निर्मला बिष्ट का स्वास्थ्य खराब होने पर परिजन उन्हें बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। चिकित्सक डॉ. दीपिका लोहनी ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि वृद्धा को स्ट्रोक आया था। उनका रक्तचाप अत्यधिक बढ़ा हुआ था। ऐसे में ब्रेन हैमरेज की संभावना देखते हुए उन्हें एमआरआई कराने के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र भेजने की सलाह दी गई।
इसके बाद नैनीताल की 108 आपातकालीन एम्बुलेंस से ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ मरीज को हल्द्वानी ले जाया जाने लगा, लेकिन वाहन नगर से मात्र 2-3 किमी दूर हनुमानगढ़ के समीप ही खराब हो गया। स्थिति को देखते हुए भवाली से 108 एम्बुलेंस बुलाई गई, लेकिन वह भी समय पर नहीं पहुंची। ऐसे में रोगी की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल बीडी पांडे जिला चकित्सालय से एम्बुलेंस मंगवाकर उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया। इस दौरान मरीज और उसके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले में 108 आपातकालीन सेवा के जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि एम्बुलेंस के टायर की बियरिंग में खराबी आ गई थी, जिससे वाहन आगे नहीं बढ़ सका।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी