भव्य रूप से मनाया गया 10वां आयुर्वेद दिवस, निःशुल्क औषधियों का वितरण

मीरजापुर, 23 सितंबर (हि.स.)। विकास भवन पथरहिया के मुख्य सभागार में मंगलवार को 10वां आयुर्वेद दिवस बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा, विधायक मझवां सुचिष्मिता मौर्य, विधायक छानबे रिंकी कोल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शशांक सुंदर केशरी, जिला कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल एवं परियोजना निदेशक धर्मजीत सिंह ने भगवान धनवंतरि के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया।

आयुर्वेद दिवस पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. श्रीकांत रजक ने अतिथियों को औषधीय पौधों और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। वक्ताओं ने आयुर्वेद की महत्ता पर विचार व्यक्त किए। अमृतकला उपाध्याय ने आयुर्वेद चिकित्सा में योग की उपयोगिता बताई, डॉ. कन्हैया अग्रवाल ने औषधीय पौधों के गुणों पर प्रकाश डाला, वहीं डॉ. रत्नेश तिवारी ने पशु चिकित्सा में आयुर्वेद की भूमिका समझाई।

कार्यक्रम में थीम आधारित भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें इमराना बानों प्रथम, खुशी द्वितीय और दीपक तृतीय स्थान पर रहे। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र व सांत्वना पुरस्कार दिए गए। निर्णायक मंडल में सुश्री बी. बिंदु, डॉ. सतीश कुमार मौर्य एवं श्री चंद्रमा प्रसाद ओझा शामिल रहे।

आयुर्वेद दिवस के अवसर पर विभिन्न चिकित्सकों व संस्थानों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां निःशुल्क औषधियों का वितरण और जानकारी दी गई। संगम फार्मास्युटिकल्स व आयुष कल्प मीरजापुर ने भी सक्रिय सहयोग दिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. विवेक सिंह एवं डॉ. शोभना श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, योग प्रशिक्षकों, नीमा संगठन, शिक्षकों, छात्रों और विकास भवन कर्मचारियों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। आयुष विभाग ने सभी का आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर