कांथी (मेदिनीपुर), 17 नवंबर (हि.स.)। दीघा-कोलकाता जाने वाली सरकारी बस से तीन महिलाओं समेत 11 तस्करों को पुलिस ने शनिवार रात 200 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कांथी महकमा के पुलिस अधिकारी दिवाकर दास के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर के कांथी बाईपास पर तलाशी अभियान चलाया। उस वक्त दीघा से कोलकाता जा रही एक सरकारी बस को रोककर बस में सवार हर यात्री की तलाशी ली गई जिस दौरान करीब 200 किलो गांजा बरामद किया गया।
पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि इससे पहले ये तस्कर ओडिशा से कोलकाता समेत बंगाल के विभिन्न जिलों में गांजा की तस्करी कर चुके हैं। हालांकि पुलिस ने कई बार गांजा तस्करों को पकड़ा है इसलिए तस्करों ने कानून की आंखों में धूल झोंकने के लिए तस्करी के लिए सरकारी बसों को चुना। पुलिस का मानना है कि तस्करों के साथ कई अन्य समूह भी जुड़े हुए हैं। उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा