मुंबई एयरपोर्ट पर 11 करोड़ की कोकीन बरामद, ब्राजील की महिला गिरफ्तार

मुंबई, 02 मार्च (हि.स.)। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट पर ब्राजील की एक महिला को पकड़ा है। उसके पास से 11 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन बरामद की गई है। इसके बाद विदेशी महिला के पेट का ऑपरेशन कर कोकीन के 100 कैप्सूल निकाल कर जब्त किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन डीआरआई टीम कर रही है।

डीआरआई सूत्रों ने रविवार को बताया कि उनकी टीम को बेहद गोपनीय तरीके से ड्रग की तस्करी किए जाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इस पर डीआरआई की टीम शनिवार को निगरानी कर रही थी। डीआरआई की टीम ने संदिग्ध अवस्था में ब्राजील से आई महिला साओ पाउलो को रोका और सामान की तलाशी ली, लेकिन उसके सामान में कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद तकनीकी जांच से पता चला कि महिला के पेट में कैप्सूल हैं। महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवा कर उसके पेट से 100 कैप्सूल निकाले गए। इसमें कुल 1066 ग्राम कोकीन थी। डीआरआई ने बताया कि बरामद कोकीन की कीमत 10 करोड़ 96 लाख रुपये है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर