बाबा सिदगोरिया धाम में 11 दिवसीय महायज्ञ शुरू, पलौरा में आध्यात्मिक उत्साह छाया

जम्मू, 21 अगस्त,(हि.स.)। बाबा सिदगोरिया धाम पलौरा में 56वां शतचंडी महायज्ञ आज भव्य जल/कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ जिसने वातावरण को आध्यात्मिक भक्ति से भर दिया। महंत श्री कुलदीप सिंह जी पलौरा वाले के मार्गदर्शन में पवित्र जुलूस में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जिससे 11 दिवसीय आध्यात्मिक उत्सव की आधिकारिक शुरुआत हुई।

जुलूस की शुरुआत महिलाओं द्वारा श्रद्धापूर्वक अपने सिर पर पवित्र कलश लेकर धाम से बीएसएफ पलौरा के पास नहर तक यात्रा शुरू करने के साथ हुई। भक्ति उत्साह से भरी दो घंटे की यात्रा धाम लौटने पर समाप्त हुई जो उत्सव की शुभ शुरुआत का प्रतीक है।

यह कलश यात्रा 11 दिवसीय आध्यात्मिक सम्मेलन की शुरुआत का प्रतीक है जिसमें 21 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 तक चलने वाले महायज्ञ, हवन पूजन और संत समेलन शामिल हैं। यात्रा के बाद दिन के अनुष्ठानों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मंडल पूजन और यज्ञ शामिल था।

महोत्सव का मुख्य आकर्षण पूज्य महंत श्री डॉ. सत्यनारायण दास जी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा पर प्रवचन होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी जो 25 अगस्त से शुरू होगी और 31 अगस्त, 2025 को समाप्त होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर