चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद, दो चोर गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Jun 19, 2025

कठुआ/हीरानगर 19 जून । चोरों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने 11 चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर इसमें शामिल दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन हीरानगर कठुआ में कुलदीप कुमार पुत्र राम नाथ निवासी वार्ड नंबर 03 हीरानगर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हीरानगर क्षेत्र से उसकी मोटरसाइकिल नंबर जेके08सी-2689 चुरा ली है। इस घटना पर पुलिस स्टेशन हीरानगर में एफआईआर नंबर 88/2025 यू/एस 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्जकर तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस स्टेशन हीरानगर द्वारा इस चोरी के बारे में एक वायरलेस संदेश फ्लैश किया गया। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी कठुआ की देखरेख में इंस्पेक्टर आशीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन हीरानगर की टीम ने आरोपियों द्वारका प्रसाद पुत्र खेम राज निवासी धलोटी राजबाग कठुआ और शुभम जसरोटिया पुत्र कुलनंदन सिंह निवासी धलोटी कठुआ को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से उक्त मोटरसाइकिल बरामद की जिसे आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस स्टेशन हीरानगर को सौंप दिया गया। इसके अलावा उनके कब्जे से 10 अन्य अज्ञात मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
---------------



