तालाब में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत, दो बहनें हुईं अनाथ

दरभंगा, 30 सितंबर (हि.स.)। बिहार में दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के अंदौली गांव में तालाब में डूबने से 11 वर्षीय निखिल कुमार उर्फ सूरज यादव की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। मृतक पहले से ही माता-पिता विहीन था और अब उसकी मौत से दो बहनें पूरी तरह अनाथ हो गई हैं।

निखिल की बड़ी बहन साधना कुमारी (14 वर्ष) और छोटी बहन रानी कुमारी (5 वर्ष) पहले ही माता-पिता की मृत्यु के बाद अपनी वृद्ध दादी के सहारे जीवन यापन कर रही थीं। अब भाई के असमय निधन ने दोनों बहनों से आखिरी सहारा भी छीन लिया।

ग्रामीणों के अनुसार, घटना दोपहर करीब 12 बजे गांव स्थित केचुआही तालाब में स्नान करने के दौरान घटी। जब देर तक निखिल बाहर नहीं आया तो लोगों ने तालाब किनारे उसका कपड़ा देखा। शक होने पर ग्रामीण तालाब में उतरे और काफी मशक्कत के बाद उसका शव पानी से बाहर निकाला।

घटना की सूचना पर अलीनगर थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए समझाया, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया।

दुर्गा पूजा के दौरान इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों व परिजनों ने सरकार से दोनों अनाथ बहनों को आर्थिक मदद देने की मांग की है। उनका कहना है कि पहले से ही माता-पिता की मौत के कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, अब भाई की मृत्यु से स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra

   

सम्बंधित खबर