रोहतक की मंडियों में 11 लाख मीट्रिक टन गेहूं व 24 हजार मीट्रिक टन सरसों की खरीद

डीसी बोले, किसान फसल अवशेषों का करें उचित प्रबंधन

किसान फसलों को सुखाकर व साफ करके लाएं मंडी

रोहतक, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले में मंडियों में 115069.70 मीट्रिक टन गेहंू एवं 24024.91 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। सरकार द्वारा सरसों के लिए 5950 रुपए प्रति क्विंटल तथा गेहूं के लिए 2425 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि वीरवार शाम तक जिले की मंडियों में 115069.70 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

जिला की कलानौर मंडी में एफसीआई द्वारा 958.50 व हरियाणा राज्य वेयरहाऊस कॉरपोरेशन द्वारा 5864 मीट्रिक टन, किलोई मंडी 9155.10 मीट्रिक टन, लाखनमाजरा मंडी में 6831.20 मीट्रिक टन, मदीना मंडी में 2728.90 मीट्रिक टन, महम मंडी 12581.90 मीट्रिक टन, रोहतक मंडी में 44346.60 मीट्रिक टन, सांपला मंडी में 25247.90 मीट्रिक टन गेहूं व सांघी मंडी में 7355.60 की खरीद की गई है। डीसी ने बताया कि जिला की मंडियों में सरसों की खरीद भी जारी है। अब तक जिला की मंडियों में 24024.91 मीट्रिक टन सरसों खरीदी गई है।

कलानौर मंडी में हैफेड द्वारा 11109.18 मीट्रिक टन, महम मंडी में हरियाणा स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 7859.25 मीट्रिक टन, रोहतक मंडी में हैफेड द्वारा 2030 मीट्रिक टन तथा सांपला मंडी में हैफेड द्वारा 3026.48 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है। जिला प्रशासन द्वारा मंडियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई तथा खरीद सीजन को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए है।

--------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर