प्रतियोगिता में 125 खिलाडिय़ों ने लिया भाग

मुंबई, 19 जनवरी (हि.स.)। आज जहां युवा पीढ़ी मोबाइल खेलों में व्यस्त है, वहीं 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के खिलाडिय़ों के लिए मल्ल्या वराडकर फ्रेंड्स सीनियर सिटीजन क्रिकेट क्लब और बोर्डि के सु.पे. ह. हाई स्कूल पूर्व छात्र संघ द्वारा गांव प्राकृतिक वातावरण में दो दिवसीय लिमिटेड ओवर्स टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में करीब 125 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। इस आयोजन में 80 वर्ष की आयु तक के खिलाड़ी भी शामिल थे। यह आयोजन 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए आयोजित लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की एकमात्र प्रतियोगिता के रूप में उल्लेखनीय रहा। मुंबई और गुजरात से आए खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था बोर्डी के विश्रामधाम में की गई थी। प्रतियोगिता का आयोजन आचार्य भिसे विद्यानगर कै. मदनराव पा. सावे खेल संकुल के विशाल मैदान पर किया गया। इस प्रतियोगिता में मुंबई और गुजरात की सात प्रमुख वरिष्ठ नागरिक क्रिकेट टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।फाइनल मुकाबला मुंबई वॉरियर्स (अनिल भालेराव) और राजकोट टीम (रोहित बुंदेला) के बीच हुआ। रोमांचक मैच में मुंबई वॉरियर्स ने राजकोट टीम को चार विकेट से हराया। असलम को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए फाइनल का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पुरस्कार विजेता के रूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मैक्सी डिमेलो, सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार विली परेरा, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार अहमद दोडिया, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार उमेश मांजरेकर को दिया गया। इन सभी को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

द्वितीय दिवस पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मंच पर प्रमुख अतिथि बोर्डि गांव के प्रमुख एन. के. पाटील सर, अविनाश सावे, राजन चुरी, प्रभाकर राऊत, गांव के सरपंच शाम दुबला, रवी मल्ल्या, शिरीष वराडकर, रमाकांत राणे आदि लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर