एशिया-प्रशांत में 12वां क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम साेमवार से जयपुर में

जयपुर, 2 मार्च (हि.स.)। भारत एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की मेजबानी के लिए तैयार है। यह फोरम साेमवार, 3 से 5 मार्च तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित होगा। इस वर्ष का विषय सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) और कार्बन न्यूट्रैलिटी की ओर परिपत्र समाजों का साकारकरण होगा।

फोरम का उद्घाटन केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल करेंगे। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के नेतृत्व में जापान के पर्यावरण मंत्रालय, यूएन ईएससीएपी, यूएनसीआरडी, यूएनडीएसडीजी, यूएनडीईएसए और राजस्थान सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।

तीन दिवसीय इस आयोजन में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 1,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें नीति निर्माता, उद्योग जगत के विशेषज्ञ, शिक्षाविद और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह फोरम 3आर (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल) और सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांतों को मुख्यधारा में लाने के लिए एक रणनीतिक मंच प्रदान करेगा।

फोरम के दौरान इंडिया पवेलियन में 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी में भारत की उपलब्धियों की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। नीति और महापौर संवाद सत्र में शहरी विकास और अपशिष्ट प्रबंधन के सर्वोत्तम अभ्यासों पर चर्चा होगी। प्रतिनिधि जयपुर में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाओं का दौरा भी करेंगे। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय 3आर व्यापार एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में 40 से अधिक भारतीय और जापानी व्यवसाय एवं स्टार्ट-अप अपने नवीन समाधान प्रस्तुत करेंगे। राष्ट्रीय शहरी मामलों के संस्थान (एनआईयूए) द्वारा 100 से अधिक सर्वोत्तम प्रथाओं से संबंधित रिपोर्ट और ज्ञान उत्पाद भी जारी किए जाएंगे।

फोरम के दौरान 'जयपुर घोषणा' को अपनाया जाएगा, जो 2025-34 के लिए एक ऐतिहासिक नीति रूपरेखा होगी और इसे हनोई घोषणा (2013-23) के आधार पर विकसित किया जाएगा। इस फोरम में 38 सदस्य देश, 15 केंद्रीय मंत्रालय, सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, 60 से अधिक शहर, 40 से अधिक व्यवसाय और 120 से अधिक विशेषज्ञ वक्ता भाग लेंगे। यह आयोजन वर्चुअल माध्यम से भी उपलब्ध रहेगा, जिससे वैश्विक स्तर पर अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

इस फोरम की मेजबानी भारत दूसरी बार कर रहा है। इससे पहले 2018 में इंदौर में इसका आयोजन हुआ था, जबकि पिछला संस्करण 2023 में कंबोडिया में हुआ था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर