उत्तर प्रदेश के बाल देखरेख संस्थानों में 13 फार्मासिस्ट तैनात

लखनऊ,15 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार बाल देखरेख संस्थाओं में निवासरत बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सर्वांगीण विकास के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर से फार्मासिस्ट के 13 पदों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पिकप भवन, गोमतीनगर, लखनऊ को अधियाचन प्रेषित किया गया था। 13 चयनित फार्मासिस्टों की सूची विभाग को उपलब्ध करायी गयी।

चयनित फार्मासिस्टों का दायित्व बाल देखरेख संस्थाओं में आवासित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, नियमित टीकाकरण, आवश्यक औषधियों की खुराक निर्धारण तथा उनके सुरक्षित उपयोग की निगरानी करना है। इन सेवाओं के माध्यम से बच्चों को न केवल बेहतर स्वास्थ्य संरक्षण मिलेगा, बल्कि संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

प्रमुख सचिव महिला एवं बाल कल्याण विभाग लीना जौहरी ने बताया कि 27 अगस्त 2025 को चयनित 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित कर राज्य के विभिन्न जनपदों में तैनात कर दिया गया है। यह कदम प्रदेश में बाल संरक्षण एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि सिद्ध होगा।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर