बड़ी ब्राह्मणा के बलोल खड्ड में चिट्टा हॉटस्पॉट के पास से 13 संदिग्ध लिए हिरासम में
- Admin Admin
- Apr 13, 2025

जम्मू,, 13 अप्रैल (हि.स.)। नशे के खिलाफ अभियान के तहत सांबा पुलिस ने बड़ी ब्राह्मणा थाना क्षेत्र में बलोले खड्ड के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे 13 भटकते व्यक्तियों को हिरासत में लेकर ठछैै की रोकथामात्मक धाराओं में जिला जेल कठुआ भेज दिया।
एसएचओ बड़ी ब्राह्मणा की अगुवाई में की गई विशेष कार्रवाई के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों में हैप्पी जम्वाल, बचित्तर सिंह, अमनजोत सिंह, सुनील शर्मा, जाकिर हुसैन, मुख्त्यार अहमद, शौकत मुगल, जमात अली सहित पांच अन्य शामिल हैं।
सांबा पुलिस ने दोहराया है कि नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आमजन से अपील की कि वे सतर्क रहें और पुलिस का सहयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता