जम्मू में भूमि अतिक्रमणकारियों और एनडीपीएस अधिनियम अपराधियों से करोड़ों की कीमत की 130 कनाल राज्य और कस्टोडियन भूमि बरामद की गई
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
जम्मू, 21 नवंबर (हि.स.)।
जिला प्रशासन जम्मू ने अतिक्रमण विरोधी और तोड़फोड़ अभियान चलाया और बिश्नाह तहसील के गांव सिकंदरपुर में करोड़ों रुपये की जमीन बरामद की। यह अभियान जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राकेश मिन्हास के निर्देश पर एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह के समन्वय से चलाया गया।
खसरा नंबर 308, 389, 2206 के अंतर्गत आने वाली लगभग 130 कनाल भूमि पर अतिक्रमणकारियों और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने वाले अपराधियों द्वारा अवैध संरचनाओं के निर्माण के साथ अवैध कब्जा कर लिया गया था। जिला प्रशासन ने राज्य की भूमि पर इस तरह के अवैध कब्जे के प्रति आगाह किया है और भूमि अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आज की कार्रवाई में प्राप्त भूमि को संबंधित विभाग को सौंप दिया जाएगा और कुछ हिस्से का उपयोग नियाबत, पटवार हल्का और पुलिस चौकी के लिए भी प्रस्तावित किया जाएगा। अतिक्रमण विरोधी अभियान एसडीएम जम्मू दक्षिण, मनु हंसा और पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जम्मू, इरशाद राथर की समग्र निगरानी में तहसीलदार बिश्नाह अंकुश त्रिपाठी, एसडीपीओ आरएस पुरा, गुरुमीत सिंह, राकेश जम्वाल, एसएचओ बिश्नाह और राजस्व और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में चलाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



