सोनीपत: इंडियन कॉलोनी से 130 नशीले टीके बरामद, एक गिरफ्तार

सोनीपत, 16 मई (हि.स.)। हरियाणा राज्य को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा

रहे अभियान के अंतर्गत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) रोहतक इकाई को एक महत्वपूर्ण

सफलता प्राप्त हुई है। एनसीबी ने सोनीपत जिले की इंडियन कॉलोनी, गोहाना रोड क्षेत्र

में छापेमारी कर एक व्यक्ति को 130 अवैध नशीले पेन्टा इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया

है।

गोहाना रोड स्थित इंडियन कालोनी सोनीपत से अवैध नशीली दवाइयों

की तस्करी करता एक नशा तस्कर हरियाणा एनसीबी की रोहतक यूनिट ने मुकदमा दर्ज किया है

आरोपी की पहचान प्रदीप, निवासी गांव मुंडलाना के रूप में हुई है, यह इंडियन कालोनी

सोनीपत में रह रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध नशीली दवाइयों

का व्यापार कर रहा है। सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक जयबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति

में जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।

आरोपी के विरुद्ध थाना शहर सोनीपत में नारकोटिक्स ड्रग्स एवं

साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया

गया है। पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों

तक भी पहुंचा जा सके। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं नशे का कारोबार

होता दिखाई दे तो बिना किसी भय के सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1933 पर सूचना दें।

सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर