(संशोधित) गाजियाबाद में 144 आईआरएस अफसर सीख रहे राष्ट्रीय सुरक्षा का हुनर

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणउद्घाटन कर्यक्रम मका दृश्य

सीडीटीआई परिसर में चल रहा शुरू हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण

गाजियाबाद, 11 मार्च (हि.स.)।

भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के 144 अधिकारी गाजियाबाद में राष्ट्रीय व आंतरिक सुरक्षा की प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस दौरान उन्हें देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा की चुनौतियों, डिजिटल वित्त जोखिमों और प्रौद्योगिकी व राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। साथ ही इन चुनौतियों का समाधान कैसे किया जाए, इसके बारे में भी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय जासूसी प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) में मंगलवार को 78वें बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारियों (ओटी) के लिए राष्ट्रीय/आंतरिक सुरक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीटीआई के निदेशक डॉ. सचिन गुप्ता एवं पाठ्यक्रम निदेशक अंकुर आले ने संयुक्त रूप से किया। इस प्रशिक्षण में 78वें बैच के कुल 144 प्रशिक्षु अधिकारी कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर सचिन गुप्ता ने बताया कि 13 मार्च तक चलने वाला यह व्यापक दो दिवसीय कार्यक्रम राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण का विस्तृत अवलोकन प्रदान करेगा। प्रसिद्ध विशेषज्ञों और प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों को सीडीटीआई द्वारा व्याख्यान और इंटरेक्टिव सत्रों के माध्यम से अपनी अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इस दौरान सहायक पाठ्यक्रम निदेशक श्रुति फोगाट, पाठ्यक्रम समन्वयक डीएसपी ओपी शर्मा तथा सीडीटीआई गाजियाबाद के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर