तस्करी कर नेपाल ले जा रहे 15 बोरा यूरिया जब्त

पूर्वी चंपारण,31 मार्च (हि.स.)। एसएसबी 71वीं वाहिनी के बरहरवा पोस्ट के जवानो ने गुप्त सूचना पर जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग के करते हुए भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 364/13 बरहरवा गांव के समीप 15 बोरा यूरिया खाद और चार साइकल को जब्त किया है।हालांकि कारवाई के दौरान सभी तस्कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे।

उक्त जब्त खाद और साइकल को कृषि विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।उल्लेखनीय है,कि जिला के नेपाल सीमा से जुड़े क्षेत्रो में इन दिनो बड़े पैमाने पर यूरिया की तस्करी की जा रही है।इसको लेकर कृषि विभाग एसएसबी के अधिकारियो के साथ संयुक्त रूप से कारवाई में जुटी है। यहां बता दे कि यूरिया खाद की तस्करी सीमा क्षेत्र के खाद व्यवसायियो के शह पर किया जा रहा है। त

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर