सोनीपत:महिला कांस्टेबल से ट्रांसफर व नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख ठगे

सोनीपत, 3 जून (हि.स.)। रेलवे पुलिस की महिला कांस्टेबल से ट्रांसफर और पति की नौकरी

लगवाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कुंडली थाना पुलिस ने मंगलवार को

अदालत के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता सुमन झड़ौदा कलां नई दिल्ली की रहने वाली है और पठानकोट

में रेलवे पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। वर्ष 2021 में उसकी पहचान नवाड़ा,

झज्जर निवासी करिश्मा से हुई। करिश्मा ने सुमन की मुलाकात अपने प्रेमी अभिषेक से करवाई,

जिसने खुद को एक आईपीएस अधिकारी का रिश्तेदार बताया।

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने सुमन से कहा कि वे उसके ट्रांसफर

और पति को नौकरी लगवाने में मदद कर सकते हैं।

इसी बहाने उन्होंने 15 लाख रुपये की मांग

की। सुमन ने करिश्मा को नकद 2.50 लाख रुपये दिए और अभिषेक के खाते में 4.50 लाख रुपये

ट्रांसफर किए। बाद में नकद 2.50 लाख रुपये और दिए। इसके अलावा डीएसपी योगेंद्र को बुराड़ी

दिल्ली में 5.50 लाख रुपये देने बाद भी न तो ट्रांसफर हुआ और न ही पति को नौकरी मिली।

जब सुमन ने पैसे वापस मांगे तो करिश्मा ने किश्तों में केवल 4,894 रुपये लौटाए। पीड़िता ने कुंडली थाना और डीसीपी (पूर्व) से शिकायत की, लेकिन

कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः अदालत में गुहार लगाने पर कुंडली थाना पुलिस ने तीनों

आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर