कोलकाता, 22 अक्टूबर (हि.स.)। नदिया जिले में मंगलवार सुबह एक बस के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से करीब 15 लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब बस करिमपुर से कृष्णनगर जा रही थी। पुलिस ने जानकारी दी कि यह घटना तेहट्ट इलाके में हुई। घायलों को तुरंत तेहट्ट उपविभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें शक्तिनगर जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, बस की तकनीकी खामियों की भी जांच की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर