नगरों को वैश्विक स्तर का बनाने के लिए 155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान : ए.के. शर्मा

लखनऊ, 30 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नगरों को स्वच्छ, सुन्दर और वैश्विक स्तर का बनाने के लिए सभी नगरीय निकायों में 155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए निकाय स्तर के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट्स (जीवीपी) तथा ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर ऐसे स्थानों को स्वच्छ बनाकर सुन्दर स्थान में परिवर्तित करें। यह बातें सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने कही।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निकायों के ऐसे स्थान जहां कूड़ा पड़ता हैं, उसे साफ कर सुंदर बनाया जाये। ऐसे स्थल दोबारा कूड़ा स्थल में परिवर्तित न हों, इसके लिए उन स्थानों पर बच्चों के खेलने का पार्क, ओपन जिम, वेंडिंग जोन, बुजुर्गों के बैठने के स्थान आदि बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को स्वच्छता का प्रतीक बनाने के लिए निकायों व गंगा टाउन व नदी घाटों, धार्मिक स्थलों, नगर के मुख्य मार्गों, चौराहों व हेरिटेज स्थलों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुन्दर बनाया जाये। निकायों में स्थापित वेस्ट-टू-वंडर पार्को में भी साफ-सफाई कर सुन्दर बनाने का निरंतर प्रयास किया जाये। उन्होंने निकायों में चल रहे 155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान के पांचवें दिन सोमवार को निकायों में स्थित ऐतिहासिक स्थलों, धार्मिक स्थलों, चौराहों और नदी घाटों की साफ-सफाई और सुंदरीकरण कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग और चौराहे नगर का आईना होते हैं। दूसरे जिलों और राज्यों से आने वाले लोग चौराहे और मुख्य मार्ग से ही शहर की स्थिति का आंकलन कर लेते हैं। ऐसे से हमें मुख्य मार्गों और चौराहों को विशेष रुप से स्वच्छ और सुन्दर बनाना है। इससे लोगों के स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता की भावना स्थापित होगी, जिससे वे कचरे को कहीं भी फेंकने से परहेज करते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए हमें नगरों के ऐतिहासिक स्थलों, धार्मिक स्थलों और घाटों पर भी सफाई और सुंदरता का विशेष ध्यान रखना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर