अररिया में 15 वे वार्षिक राष्ट्रीय संतमत सत्संग अधिवेशन में सांसद पप्पू यादव हुए शामिल
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

अररिया, 17 अप्रैल (हि.स.)।
जिला के भरगामा प्रखंड अंतर्गत खजूरी गांव, वार्ड संख्या-02 में आयोजित राष्ट्रीय संतमत सत्संग का 15 वां वार्षिक अधिवेशन श्रद्धा और आस्था के वातावरण में संपन्न हुआ। समापन समारोह में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। इस मौके पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने हजारों अनुयायियों की भीड़ को संबोधित भी किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में सांसद पप्पू यादव ने युवाओं से अपील की कि वे देश के कल्याण के लिए अध्यात्म और विज्ञान दोनों को आत्मसात करें।
पप्पू यादव ने कहा कि आज का युवा अगर अपने सपनों को साकार करना चाहता है तो उसे कर्मयोगी बनना होगा और वर्तमान को सुधारना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म और जाति के नाम पर नफरत फैलाने वाली सोच से दूर रहना ही आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है। सांसद यादव ने कहा कि सनातन धर्म ने कभी जाति नहीं सिखाई। ऋषि-मुनियों की परंपरा में समाज को जोड़ने का काम किया गया है न कि तोड़ने का। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट रखना, मानवता का प्रचार करना और बुजुर्गों के अनुभवों से सीखना ही सच्ची आध्यात्मिकता है।
उन्होंने मां की भूमिका पर विशेष बल देते हुए कहा कि मां भगवान का जीवित रूप है, जो अपने बच्चों से निस्वार्थ प्रेम करती है और उनके लिए हर सुख-दुख सहती है। मां का सम्मान करना मानव धर्म का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। कार्यक्रम में सांसद को आयोजकों द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संत समाज के सदस्य एवं बुद्धिजीवी उपस्थित थे। मौके पर मुखिया प्रिन्स विक्टर, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, जिला परिषद मो. हलचल, जेडी यादव, राणा यादव, मो. अरशद, कृष्णा यादव, संगम कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर