ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के दोनों सदनों में अगले सप्ताह होगी चर्चा
- Admin Admin
- Jul 23, 2025
नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। संसद के दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर अगले सप्ताह चर्चा होगी। राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बुधवार की बैठक में पहलगाम आतंकवादी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे चर्चा कराने का निर्णय लिया गया।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने बीएसी की बैठक के बाद संसद भवन परिसर में मीडिया को बताया कि यह बैठक राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की अध्यक्षता में हुई। विपक्ष की मांग थी कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जल्द करायी जाए। उन्होंने बताया कि राज्यसभा में 16 घंटे यानी दो दिनों तक इस मुद्दे पर चर्चा कराने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही विपक्ष ने इस दौरान कोई प्रस्ताव न लाने की भी मांग रखी है।
तिवारी ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है इसलिए इस चर्चा में प्रधानमंत्री की मौजूदगी की हमारी मांग को सत्तापक्ष ने अस्वीकार नहीं किया है।
प्रधानमंत्री मोदी 23 से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर आज रवाना हुए हैं। उनके लौटने के बाद अगले सप्ताह पहले लोकसभा में और फिर राज्यसभा में चर्चा करायी जाएगी।
इस बीच आज पूरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही हंगामें के कारण नहीं चल सकी। दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद कार्यवाही गुरुवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। गुरुवार की कार्यवाही में निर्वतमान सदस्यों को विदायी दी जाएगी।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी



