श्रीनगर में वाहन की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की मौत
- Admin Admin
- Mar 30, 2025

श्रीनगर, 30 मार्च हि.स.। श्रीनगर के सेम्पोरा इलाके में शनिवार देर रात एक वाहन की चपेट में आने से 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि एक 16 वर्षीय स्कूटी सवार जिसका पंजीकरण नंबर जेके01बीए-4312 है और जो पंथा चौक के जाफ्रॉन कॉलोनी का निवासी है श्रीनगर के सेम्पोरा में एक वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने कहा कि लड़के को तुरंत इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया हालांकि अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
उसकी पहचान फैजान अहमद नंदा (16) पुत्र मोहम्मद रफीक नंदा, निवासी श्रीनगर के जाफ्रॉन कॉलोनी के रूप में हुई है। इस बीच, घटना का संज्ञान लिया गया है
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता