16वीं एयू जयपुर मैराथन: हजारों धावकों ने दिया फिटनेस का संदेश
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
जयपुर, 2 फरवरी (हि.स.)। गुलाबी नगरी जयपुर ने रविवार को फिटनेस और उत्साह का अद्भुत नजारा पेश किया, जब 16वीं एयू जयपुर मैराथन में एक लाख से अधिक धावक शामिल हुए। सुबह 3 बजे से शुरू हुई इस मैराथन में भारत समेत 25 देशों के धावकों ने भाग लिया। आयोजन में राजस्थानी संस्कृति की झलक और बसंती रंग का समावेश खास आकर्षण रहा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैराथन का शुभारंभ किया और धावकों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि फिटनेस के ऐसे कार्यक्रम जरूरी हैं। स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मन की नींव रखी जा सकती है। मुख्यमंत्री ने राजस्थान को खेलों के क्षेत्र में आगे ले जाने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की है और आने वाले वर्षों में 'खेलो इंडिया' का आयोजन करेगी।
आयोजन के दौरान सिंगर नेहा भसीन ने अपने मशहूर गाने 'स्वैग से करेंगे स्वागत' और 'धुनकी' गाकर धावकों का उत्साहवर्धन किया। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था के सहयोग से आयोजित इस मैराथन में 3500 विदेशी धावक भी शामिल हुए, जिससे राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिला। इस मैराथन में 42 किमी की फुल मैराथन के पुरुष वर्ग में मानव शर्मा (02 घंटे, 37 मिनट, 55 सेकंड) और महिला वर्ग में सीमा (03 घंटे, 13 मिनट, 45 सेकंड) ने जीत दर्ज की। 21 किमी हाफ मैराथन में विक्रम कुमार मीणा और चतरु, 10 किमी की दौड़ में आर्यन सैनी और मीना तथा 5 किमी की दौड़ में हिमांशु यादव और पायल विजेता रहे। इस साल मैराथन के दौरान दो नए विश्व रिकॉर्ड भी बने। 14 हजार से अधिक धावकों ने 'ओम' मंत्रोच्चार करते हुए एक समान टी-शर्ट पहनकर दौड़ लगाई, जिससे एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ। साथ ही, 10 हजार महिलाओं ने बसंती थीम के तहत पीला दुपट्टा पहनकर दौड़ लगाई और विश्व रिकॉर्ड बनाया। मैराथन के 25 से अधिक स्टेशनों पर ढोल-नगाड़ों और लोक कलाकारों ने धावकों का स्वागत किया। मार्ग के दोनों ओर खड़े जयपुरवासियों ने धावकों को चीयर किया और फल-टॉफियां बांटी। आयोजकों ने सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए मेडिकल स्टेशनों की भी व्यवस्था की।
आयोजन में विजेताओं को कुल 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। फुल मैराथन के विजेताओं को 50-50 हजार रुपये और हाफ मैराथन के विजेताओं को 21-21 हजार रुपये दिए गए। पहली बार ग्रीन रन और टाइम रन के टॉप 3 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश