महिला दोस्त की बेटी से अवैध संबंध के शक पर हुई थी नाबालिग छात्र की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
नोएडा, 25 नवंबर (हि.स.)। महिला दोस्त की बेटी से संबंध होने के शक पर एक 17 वर्षीय छात्र की एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया ,जहां से कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय)। शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र में रहने वाले ओमकार नामक किशोर (17 वर्ष) का शव याक़ूबपुर गांव में रहने वाले अल्ताफ नामक एक व्यक्ति के घर पर मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि अल्ताफ को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि किशोर के उसकी महिला दोस्त की नाबालिग बेटी से अवैध संबंध हैं। इस शक में उसने किशोर को अपने घर पर बुलाया तथा अपने दोस्त फैजान के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोर की हत्या करने वाले अल्ताफ और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि अल्ताफ अपनी प्रेमिका आशिया के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रहा था। वह कुछ दिन बाद उससे शादी करने की तैयारी में था। अल्ताफ की प्रेमिका की एक 17 वर्षीय बेटी है। उससे मृतक की दोस्ती थी। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को अल्ताफ की प्रेमिका अपनी बहन की शादी में गांव चली गई। उसी दिन शाम को मृतक ओमकार अभियुक्त अल्ताफ की प्रेमिका की बेटी की कमरे के नीचे गली में घूम रहा था, जिसे देखकर अल्ताफ को गुस्सा आ गया। उसने मृतक को प्यार से ऊपर बुलाया और मीठी-मीठी बातें करके उसे समझाता रहा। मृतक ओमकार ने अभियुक्त अल्ताफ से सिगरेट पिलाने के लिए कहा तो अभियुक्त अल्ताफ ने नीचे दुकान से अपना नाम से उधार लाने के लिए कहा। मृतक ओमकार नीचे से सिगरेट लेकर आया और अभियुक्त गण अल्ताफ और फैजान के साथ उसने उनके कमरे में बैठकर सिगरेट पी, तथा बातचीत करता रहा।
उन्होंने बताया कि मृतक ओमकार से अभियुक्त अल्ताफ ने अपनी प्रेमिका की बेटी से बातचीत नहीं करने, उसका पीछा छोड़ने के लिए कहा, लेकिन ओमकार नहीं माना। इस बात पर आरोपित अल्ताफ को गुस्सा आ गया और उसने अपने साथी फैजान के साथ मिलकर उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अभियुक्त अपने कमरे का ताला बंद करके बाइक पर सवार होकर चले गए तथा मोटरसाइकिल को झाड़ियाें में छुपा दिया। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद किया है।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



