ठाकोर कोळी समाज निगम से 17 हजार लोगों को 181 करोड़ रुपये की दी गई सहायता : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Apr 20, 2025

ठाकोर समाज के 21वें सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
सामूहिक विवाह समारोह में 71 नवयुगल दांपत्य सूत्र में बंधे
सुरेन्द्रनगर, 20 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात ठाकोर कोळी समाज विकास निगम की स्थापना की गई थी। इस बोर्ड की ओर से पिछले दशक के दौरान लगभग 17 हजार लाभार्थियों को 181 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी गई है। यह बोर्ड ठाकोर समाज के बेटे-बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए भी सहायता भी करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठाकोर समाज अब समय के साथ कदम मिलाकर जागरूक बनकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ठाकोर समाज के सप्तपदी की सात नवीन सामाजिक पहलों का अनुसरण करने की भी सराहना की।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार को मांडल तहसील के उघरोज गांव में वीरमगाम, मांडल और देत्रोज-रामपुरा तहसील ठाकोर समाज के 21वें सामूहिक विवाह समारोह काे संबाेधित कर रहे थे। सामूहिक विवाह उत्सव में 71 नवयुगल दांपत्य सूत्र में बंधे। इस अवसर पर सुरेन्द्रनगर के सांसद चंदुभाई शिहोरा भी उपस्थित रहे, उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिए मंत्र ‘विकास भी, विरासत भी’ चुंवाळ क्षेत्र की भूमि पर साकार हो रहा है। एक ओर इस क्षेत्र में बहुचराजी मंदिर, रूदातल गणेश मंदिर, उघरोज जैन तीर्थ और कुंतेश्वर महादेव जैसी प्राचीन विरासतें हैं, तो दूसरी ओर यह क्षेत्र औद्योगिक प्रगति से विकास का पर्याय बन गया है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास के कारण देश के विभिन्न राज्यों से यहां आकर बसे लोग ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार कर रहे हैं, तो साथ ही ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ मंत्र भी यहां चरितार्थ हो रहा है।
सामूहिक विवाह आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्सव इस बात का प्रमाण है कि जब कोई जाति, समाज या परिवार समाज सेवा के उदार भाव के साथ जुड़ता है और उसे सभी लोगों का साथ मिलता है, तब कितना बड़ा काम हो सकता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह उत्सव से समाज में मैत्री, एकता, भाईचारे और सामाजिक समरसता की भावना विकसित होती है तथा राज्य और राष्ट्र के विकास की गति को तेजी मिलती है। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से प्रधानमंत्री के दिए गए नौ संकल्पों को अपनाकर विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर सुरेन्द्रनगर के सांसद चंदुभाई शिहोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में योग्य आयोजन से सौराष्ट्र के किसानों को सिंचाई के पानी की पर्याप्त सुविधा मिल रही है। आज ठाकोर समाज में व्यसन मुक्ति को लेकर जागरुकता पैदा हुई है। उन्होंने अनुरोध किया कि समाज के अग्रणी आगे आकर प्रत्येक तहसील मुख्यालय में शैक्षणिक परिसर की स्थापना करने में अपना योगदान दें, साथ ही समाज संगठित बनकर आगे बढ़े। गांधीनगर दक्षिण के विधायक अल्पेशभाई ठाकोर ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में किसानों को लगातार सरकार का साथ और सहयोग मिला है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क सहित सभी क्षेत्रों में सामूहिक और जनोन्मुखी विकास कार्यों से राज्य के जिलों में विकास की स्पष्ट अनुभूति हो रही है। वीरमगाम के विधायक हार्दिकभाई पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में वीरमगाम, देत्रोज और मांडल तहसील में निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं। इसके साथ ही, उन्होंने सभी लोगों से व्यसन मुक्ति अभियान में शामिल होने और अपना योगदान देने का अनुरोध किया। विजापुर के विधायक सी.जे. चावड़ा, कटोसण स्टेट के ठाकोर साहब धर्मपाल सिंह ने भी सामूहिक विवाह उत्सव के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर नवयुगलों को शुभकामनाएं दीं। समाज के प्रमुख खोडाजी ठाकोर ने स्वागत भाषण दिया।
इस अवसर पर वीरमगाम, मांडल और देत्रोज-रामपुरा तालुका ठाकोर समाज के अध्यक्ष खोडाजी ठाकोर, महामंत्री आर.के. ठाकोर, सामाजिक अग्रणी भावेशभाई ठाकोर और कई समाज श्रेष्ठी, दानदाता, विभिन्न संगठनों के सदस्यों और पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ठाकोर समाज के लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय