(अपडेट) राजस्थान के 1900 उम्मीदवार सैन्य जीवन प्रशिक्षण के लिए तैयार

जयपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर द्वारा भर्ती वर्ष 2024 -25 के लिए अब तक आयोजित भर्ती रैलियों के पहले चरण में चयनित गौरवशाली राज्य राजस्थान से लगभग 1900 प्रेरित उम्मीदवारों के सफल प्रेषण की घोषणा करते हुए निर्धारित प्रशिक्षण क्षेत्र में प्रेषित किये जा चुके है। इन चयनित उम्मीदवारों का प्रशिक्षण एक नवम्बर 2024 से शुरू होगा।

भारतीय सेना में सेवा के साथ आने वाली चुनौतियों और जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से व्यापक प्रशिक्षण से गुजरना होगा।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण अनुशासन, टीम वर्क और समर्पण के मूल्यों को स्थापित करेगा, जो भारतीय सशस्त्र बलों में एक सफल कैरियार के लिए आवश्यक हैं।

मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर उम्मीदवारों को उनके दृढ़ संकल्प और उत्साह के साथ-साथ उनके परिवार के अटूट समर्थन और सबंधित जिलों के सिविल प्रशासन, जहां भर्ती रैलिया आयोजित की गई, उनकी उत्कृष्ठ व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त करता है।

यह उपलब्धि राजस्थान के युवाओं की देशभक्ति की भावना और देश सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर करती है। भारतीय सेना इन युवा उम्मीदवारों का खुले दिल से स्वागत करती है और आने वाले वर्षों मैं उनके विकास और योगदान को देखने के लिए उत्सक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर