अद्वैत आश्रम मायावती में मनाई गई ठाकुर जी की 190वीं जयंती

चंपावत, 2 मार्च (हि.स.)। अद्वैत आश्रम मायावती में श्री राम कृष्ण देव ठाकुर जी का 190 वां जन्मदिन अपूर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक पत्रिका प्रबुद्ध भारत के संपादक स्वामी दिव्य कृपानंद महाराज ने कहा जब इस धरती में अधर्म होने लगता है तब मनुष्य रूप में भगवान अवतरित होते हैं। इसी रूप में ठाकुर जी ने जन्म लिया था ।

इससे पूर्व आश्रम के प्रबंधक स्वामी सुह्र्दयनन्द, धर्मार्थ चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एक देवानंद, स्वामी ध्यान ध्यानास्थानंद,स्वामी मधुरानंद, स्वामी एकविद्यानंद, स्वामी ज्ञानीसानंद ने सभी का स्वागत करते हुए अपना आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर आयोजित भोज में पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भागवत पांडे, राजेंद्र गहतोड़ी, कैलाश खर्कवाल, कमल राय, धर्म सिंह अधिकारी, कुलदीप राय, कीर्ति बगोली आदि प्रमुख मौजूद थे ।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर