कॉटन विश्वविद्यालय में बोडोफा यूएन ब्रह्म स्मारक व्याख्यान संपन्न

गुवाहाटी, 31 मार्च (हि.स.)। गुवाहाटी स्थित कॉटन विश्वविद्यालय के कलागुरु विष्णुप्रसाद राभा सभागृह में बोडोलैंड टेरिटोरिल रीजन (बीटीआर) प्रशासन के तत्वावधान और असम सरकार के शिक्षा विभाग के सहयोग से प्रथम बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्म स्मारक व्याख्यान का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि बोडो समुदाय के पितृ-पुरुष माने जाने वाले उपेंद्रनाथ ब्रह्म की जयंती 31 मार्च को छात्र दिवस के रूप में मनाने की घोषणा सरकार ने पिछले वर्ष की थी।

कॉटन विश्वविद्यालय के सहायक कुलपति गणेश वारी के स्वागत भाषण के बाद, असम के शिक्षामंत्री डॉ. रणोज पेगु ने मुख्य अतिथि के रूप में बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्म के साथ अपने कॉटन कॉलेज के छात्र जीवन के अनुभव को भावनात्मक रूप से साझा किया। उन्होंने कहा, बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्म ने हिंसा का समर्थन नहीं किया। वे केवल बोडो समुदाय के नहीं, बल्कि संपूर्ण असम के थे। उनकी विचारधारा हमें कई समस्याओं के समाधान में सहायता कर सकती है। विविधता को अपनाते हुए असम के कोने-कोने में बोडोफा की जयंती 'छात्र दिवस' के रूप में मनाई जानी चाहिए।

बोडोलैंड टेरिटोरिल काउंसिल (बीटीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो ने बोडोलैंड का रूपांतरण और भविष्य की योजनाएं विषय पर व्याख्यान देते हुए बोडोफा के जीवन दर्शन और समुदाय के प्रति उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि एक गरीब परिवार में जन्म लेकर उन्होंने किस प्रकार अपने समुदाय के लिए संघर्ष किया और आंदोलन को सफल बनाया, यह प्रेरणादायक है।

उन्होंने बीटीआर के सभी समुदायों की भाषा-संस्कृति के संरक्षण हेतु 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने यूएनबी ट्रस्ट, यूएन एकेडमी का जिक्र करते हुए तेजपुर विश्वविद्यालय में बोडोफा के नाम पर एक शोध पीठ स्थापित करने की बात कही। तेजपुर विश्वविद्यालय के 10 शोधार्थियों को फेलोशिप प्रदान करने और बीटीआर में बोडोफा इंटरनेशनल स्कूल ऑफ पीस स्थापित करने की भी घोषणा की, जहां देश-विदेश के छात्र अध्ययन कर सकेंगे।

इस अवसर पर शिक्षामंत्री डॉ. रणोज पेगु, बीटीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य प्रमोद बोडो, बोडो कछारी काउंसिल के उपमुख्य कार्यकारी रोमियो पी नार्जारी, अध्यक्ष अनिल बोडो, नगालैंड विश्वविद्यालय के कुलपति समुद्रगुप्त कश्यप, कॉटन विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश चंद्र डेका, प्राग न्यूज के एडिटर-इन-चीफ प्रशांत राजगुरु, तेजपुर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बीरेन दास, शिक्षा विभाग के सचिव नारायण कोंवर, अखिल बोडो छात्र संघ के सहायक महासचिव दिनेश ब्रह्म, बीटीसी के कार्यकारी सदस्य सजल सिंह, बोडो साहित्य सभा के पूर्व अध्यक्ष तरेन बोडो, पूर्व उपाध्यक्ष कमलकांत मुसाहारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर