यूपी के मुख्य करों के मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2,13,287.94 करोड़ राजस्व हुआ प्राप्त
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

लखनऊ, 4 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश के मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2024-25 के मार्च माह तक कुल 2,13,287.94 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के मार्च माह तक 1,93,329.10 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 में वर्ष 2023-24 की तुलना में 19,958.84 करोड़ रुपये राजस्व अधिक प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि कर राजस्व के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य का लगभग 79 प्रतिशत की प्राप्ति हुई है।
वित्त मंत्री ने बताया राज्य कर के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 1,14,631.68 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 73 प्रतिशत है। जीएसटी के अन्तर्गत माह मार्च, 2025 तक कुल 82,535.14 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष मार्च 2024 के माह तक प्राप्ति 75,157.81 करोड़ रुपये रही थी। वैट के अन्तर्गत माह मार्च 2025 तक 32,096.54 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत वर्ष माह मार्च 2024 तक प्राप्ति 31,113.98 करोड़ रुपये रही थी।
सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि आबकारी के अन्तर्गत माह मार्च 2025 तक कुल 52,574,52 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य का 90.2 प्रतिशत है। गत् वर्ष माह मार्च, 2024 तक आबकारी मद के अतर्गत प्राप्ति 45,570.74 करोड़ रुपये रही थी। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह मार्च 2025 तक की राजस्व प्राप्ति 30,205.97 करोड़ रुपये है जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य का 84.7 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस मद के अंतर्गत प्राप्ति 26,960.20 करोड़ रुपये रही थी। परिवहन के अन्तर्गत माह मार्च 2025 तक की राजस्व प्राप्ति 11,499.01 करोड़ रुपये है जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य का 92 प्रतिशत है। इस मद में वर्ष 2023-24 में माह मार्च, 2024 तक प्राप्ति 10,539.06 करोड़ रुपये रही थी। करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भूतत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह मार्च 2025 तक प्राप्ति 4,376.76 करोड़ रुपये है जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व प्राप्ति के निर्धारित लक्ष्य का 79.6 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि भूतत्व तथा खनिकर्म के मद के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्ति 3,987.31 करोड़ रुपये रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा