कठुआ जिला में 2 ओजीडब्ल्यू को किया गया गिरफ्तार

कठुआ, 25 जुलाई (हि.स.)। आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने को चलाये जा रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में कठुआ पुलिस ने मल्हार थाने में दो ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन व्यक्तियों को समय पर पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी न देकर जानबूझकर महत्वपूर्ण जानकारी छिपाने का दोषी पाया गया।

दोनों व्यक्तियों ने जानबूझकर पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी न देने का फैसला किया, जिससे आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के प्रयासों में बाधा उत्पन्न हुई। इस मामले के संबंध में 100 से अधिक व्यक्तियों से पूछताछ की गई है, जबकि आगे के जोखिमों को कम करने और आतंकवादी गतिविधियों के लिए किसी भी संभावित समर्थन प्रणाली को बाधित करने के लिए 40 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई हैं। इन ओजीडब्ल्यू की पहचान की लयाकत अली उर्फ पावु पुत्र गम्मी निवासी वार्ड नंबर 07, कलना धनु परोल तहसील बिलावर जिला कठुआ और मूल राज उर्फ जेनजू पुत्र उत्तम चंद निवासी बाउली मोहल्ला मल्हार तहसील मल्हार जिला कठुआ के रूप में की गई है जबकि आगे की जांच चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर