257 किलो गांजा के साथ दाे तस्कर गिरफ्तार

सुकमा, 10 अक्टूबर (हि.स.)। सुकमा जिले में केरलापाल पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दाे तस्करों को बुधवार शाम काे गिरफ्तार किया है। पुलिस न आराेपिताें के कब्जे से 257 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस काे मुखबिरी से सूचना प्राप्त हुई कि ओड़िसा राज्य से मादक पदार्थ लेकर सुकमा होते हुए तेलंगाना परिवन कर रहे हैं, सूचना पर थाना केरलापाल से निरीक्षक गोविंद यादव एवं थाना प्रभारी केरलापाल के नेतृत्व में टीम गठित कर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 में थाना के सामने मोबाईल चेक पोस्ट की कार्यवाही किया गया, मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों को जांच के दौरान सुकमा की ओर से एक सफेद रंग की होण्डा सिटी कार वाहन क्रमांक एपी 05 एके 0567 में सावर होकर कोंटा की ओर जा रहे थे, जिसे रोककर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दाैरान कार में रखे 67 पैकेट वजनी करीब 257 किलो 835 ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) जब्त किया गया। जब्त गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य पच्चीस लाख 78 हजार 3 सौ 50 रूपये बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपित सुनील प्रसाद (25 वर्ष) निवासी महाराष्ट्र एवं परकले करन परसराम पिता परकले परसराम (29 वर्ष) साकिन महाराष्ट्र के खिलाफ थाना केरलापाल में एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने दाेनाें आराेपिताें काे आज गुरूवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपिताें ने पूछताछ में बताया कि मादक पदार्थ को ओड़िसा राज्य के मलकानगिरी से क्रय कर सुकमा, तेलंगाना होते हुए महाराष्ट्र राज्य के बड़े शहारों में खपाने के मंशा से परिवहन करना बताया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर