
हुगली, 16 अप्रैल (हि. स.)। हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने हुगली जिले के मोगरा थानांतर्गत त्रिवेणी के शिबपुर इलाके में बुधवार दोपहर एक परित्यक्त रिफ्यूजी कैंप से हेरोइन तस्करी के सौदे को विफल करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली के काशीनाथ गुप्ता और बांसबेड़िया के विजय जयसवाल के रूप में हुई है। उनके पास से करीब 208 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से आए युवक द्वारा बांसबेड़िया के कलबाज़ार इलाके में हेरोइन की आपूर्ति की जाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन के नेतृत्व में त्रिवेणी के शिबपुर स्थित पुराने कैंप में जाल बिछाया गया। सादे वेश में पुलिस टीम ने सौदे के वक्त दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों आरोपितों को चुंचुड़ा अदालत में पेश कर हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय