रेल मैदान के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि मंजूर : डीआरएम
- Admin Admin
- Mar 24, 2025
कटिहार, 24 मार्च (हि.स.)। एनएफ रेलवे एम्पलाइज यूनियन और मंडल रेल खेल समिति द्वारा आयोजित स्वर्गीय दिनेश कुमार पासवान मेमोरियल चैंपियंस ट्रॉफी अंतर्विभागीय डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रेलमैदान में खेला गया। इंजीनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग को 97 रनों से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की।
इंजीनियरिंग विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 145 रन बनाए। परिचालन विभाग की टीम 16 ओवर में 48 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
विजेता टीम को डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने ट्रॉफी प्रदान की, जबकि रनर-अप टीम को एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने ट्रॉफी दी। इंजीनियरिंग विभाग के जयदीप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि रेल मैदान के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ 30 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है और अगले दो महीनों में फ्लड लाइट लगा दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



