पुलिस ने बारामुला और हंदवाड़ा में 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया

श्रीनगर 21 जनवरी (हि.स.)। नशे के खतरे के खिलाफ अपने अथक अभियान को जारी रखते हुए पुलिस ने बारामुला और हंदवाड़ा में 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं।

एसएचओ पीएस बोनियार के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बोनियार की एक पुलिस पार्टी ने हुंडी नौशेरा में स्थापित एक चौकी पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उसकी पहचान मलिक सज्जाद पुत्र नजीर अहमद निवासी पंडितपुरा के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

इसी तरह हंदवाड़ा में कलमाबाद चौक पर स्थापित एक चौकी पर एक पुलिस पार्टी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 25 ग्राम प्रतिबंधित चरस जैसा पदार्थ बरामद किया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पहचान जाविद अहमद वार पुत्र घ नबी वार निवासी लाच मावर के रूप में हुई है।

वहीं संबंधित पुलिस स्टेशनों में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने लोगों से नशे के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने का आग्रह किया है। नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अन्य अपराध की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 डायल करके दी जा सकती है। पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और नशा मुक्त समाज सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर