हिमाचल में दो एचएएस अफसर बदले, आईएफएस अधिकारी का सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

शिमला, 12 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक कामकाज को सुचारू बनाने के लिए भारतीय वन सेवा (आईएफएस) और हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के अधिकारियों के तबादलों और नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं।

जारी अधिसूचना के अनुसार समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा, आईएफएस (बैच 2000), को मिल्कफेड हिमाचल प्रदेश के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे अपने वर्तमान पद के साथ यह जिम्मेदारी भी निभाएंगे।

सरकार ने मिल्कफेड के मौजूदा प्रबंध निदेशक डॉ. विकास सूद एचएएस (बैच 2012) को उनके पद से बदलकर तकनीकी शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें राजस्व-डीएम शाखा में अतिरिक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

इसी तरह एचएएस अधिकारी विश्व मोहन देव चौहान (बैच 2019), जो तकनीकी शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे, को अब शिमला जिले का क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) नियुक्त किया गया है। इसका अतिरिक्त प्रभार देख रहे एचएएस अधिकारी सुरेंद्र दास नेगी (बैच 2014) अतिरिक्त आयुक्त, परिवहन विभाग (लीड एजेंसी/रोड सेफ्टी) को भारमुक्त कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर