बीस अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजा गया: मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 27 जून (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार की अवैध घुसपैठ के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत 20 और बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा गया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, हमारी लगातार कार्रवाई के तहत बीती रात 20 और अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजा गया। यह हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता का हिस्सा है कि असम में अवैध घुसपैठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आधार जारी करने से जुड़े नियमों को सख्त बनाने का निर्णय इस दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों को और सशक्त बनाएगा।

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि घुसपैठ रोकने के लिए अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर