महायज्ञ व गाे संकीर्तन में जुटेंगे बीस हज़ार श्रद्धालु

जयपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। आर्यसमाज आदर्श नगर, राजा पार्क में गाे सेवा समिति एवं समस्त आर्य समाजों के तत्वावधान में आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाले 151 कुंडीय महायज्ञ, गाे संकीर्तन, फागोत्सव एवं फूलों की होली को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। समाजसेवी रवि नय्यर ने बताया कि दशहरा मैदान आदर्श नगर जयपुर में आयोजित होने वाले इस महायज्ञ व गौ संकीर्तन समारोह में 20, हज़ार से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे ।

उन्होंने बताया कि आर्यसमाज की स्थापना को 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित 151 कुंडीय महायज्ञ एवं आर्यसमाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के गोमाता के प्रति अगाध प्रेम को ध्यान में रखते हुए गौ संकीर्तन भी किया जाएगा। रवि नैय्यर ने बताया कि कांगड़ी गुरुकुल हरिद्वार के पूर्व कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री 151 कुंडीय महायज्ञ के ब्रह्मा होंगे तथा गौ सेवा परिवार समिति अध्यक्ष एवं कथावाचक चम्पालाल चौधरी गौ संकीर्तन करेंगे। बैठक में जयपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सिंह सांचौरा, यूथ फोर नेशन अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने गौमाता के महत्व पर प्रकाश डाला व कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की ।

धरती की रक्षा गाे व यज्ञ से ही संभव है ।

इस अवसर पर अमेरिका स्थित भारतीय राजदूतावास वॉशिंगटन डीसी में प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक एवं भारतीय संस्कृति शिक्षक रहे डॉ. मोक्षराज ने बताया कि वैदिक ग्रंथों में पृथ्वी, सूर्य की किरणों, इंद्रियों एवं वेद मंत्रों को भी गाे कहा है । ये सभी गाे-तत्व गोमाता से प्राप्त दूध-घी व उनसे किए जाने वाले स्मार्त व श्रौतयज्ञों द्वारा ही संतुलित रहते हैं । उन्होंने कहा कि यज्ञ व गाे धरती के लिए वरदान हैं। धरती की रक्षा गाे व यज्ञ से ही संभव है।

विभिन्न संगठनों ने कसी कमर

आयोजन को सफल बनाने के लिए जयपुर शहर के विभिन्न संगठनों ने कमर कस ली है । इन संगठनों में आर्य समाज, गाे सेवा समिति, दयानंद सेवाश्रम बांसवाड़ा तथा अनेक प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संगठन शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर