प्रदेश में भरे जा रहे 20 हजार सरकारी पद: विक्रमादित्य सिंह

शिमला, 06 जून (हि.स.)। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में लगातार प्रयासरत है और अपनी गारंटी को निभाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह बात लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुढालटी के बनूटी में आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले के शुभारंभ अवसर पर कही।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता को 10 गारंटी दी थीं, जिनमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना एक अहम वादा था। सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है और लगभग 20,000 रिक्त सरकारी पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ कर चुकी है।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में एनटीटी में 13,000 पद, टीजीटी (आर्ट्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल) के 1,000 पद, वोकेशनल टीचर के 2,000 पद, स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के 2,000 पद, और अन्य विभागों में 3,000 पदों को भरा जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 8,000 से 10,000 वन मित्रों की भी नियुक्ति की जा रही है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न भागों में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिमला रोजगार कार्यालय को विभिन्न निजी कंपनियों से 2,000 पदों की मांग प्राप्त हुई है, जिन्हें भरने के लिए यह मेला आयोजित किया गया।

इस मेले में बद्दी, नालागढ़, पांवटा साहिब और ऊना के औद्योगिक क्षेत्रों से 45 कंपनियों ने भाग लिया। इनमें फार्मा, सिक्योरिटी, हॉस्पिटैलिटी, बीटेक, ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्र शामिल हैं। मंत्री ने कंपनियों से आग्रह किया कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देते हुए 70रू30 के अनुपात का पालन करें और पारदर्शिता बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि चयनित युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिए जाएं ताकि उन्हें समयबद्ध रोजगार मिल सके।

673 युवा पहले साक्षात्कार में चयनित

मेले में 1059 बेरोजगार युवाओं ने पंजीकरण करवाया और विभिन्न कंपनियों के सामने साक्षात्कार दिया। इनमें से 673 युवाओं का पहले चरण में चयन किया गया है, जिन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित कंपनियों द्वारा आमंत्रित किया जाएगा।

उप-निदेशक श्रम एवं रोजगार विभाग संदीप ठाकुर ने मंत्री का स्वागत किया और मेले से जुड़ी सभी जानकारियां साझा कीं। इससे पहले मंत्री ने मेले में भाग ले रही सभी कंपनियों के काउंटरों का निरीक्षण कर रोजगार प्रक्रियाओं की जानकारी भी ली।

विक्रमादित्य सिंह ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर योग्य युवा को उसके कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाए, और इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर