आपदा से जलशक्ति विभाग को 500 करोड़ का नुकसान, राहत कार्यों में तेजी: डिप्टी सीएम

शिमला, 15 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में हालिया प्राकृतिक आपदा से जल शक्ति विभाग को करीब 500 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है, जिसमें सबसे ज्यादा क्षति सिराज विधानसभा क्षेत्र में हुई है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को शिमला में बताया कि अकेले सिराज क्षेत्र में आपदा से लगभग 200 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राहत एवं पुनर्वास कार्यों को तेज कर दिया है और पानी की योजनाओं को बहाल करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार से भी तुरंत मदद की जरूरत है, ताकि आपदा प्रभावित लोगों को वास्तविक राहत मिल सके।

डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि सिराज विधानसभा क्षेत्र नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का क्षेत्र है और उनका दर्द भी उचित है, लेकिन कांग्रेस पार्टी आपदा के समय राजनीति नहीं करती। उन्होंने कहा कि सरकार नुकसान की परवाह किए बिना हर प्रभावित क्षेत्र में मदद पहुंचा रही है, चाहे वह किसी भी पार्टी के विधायक का क्षेत्र क्यों न हो।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाना और बुनियादी ढांचे को जल्द दुरुस्त करना है। सिराज जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी काम तेजी से किया जा रहा है।

इसी दौरान प्रदेश कांग्रेस संगठन के गठन को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किसे बनाना है, यह फैसला पार्टी हाईकमान का अधिकार है, लेकिन संगठन निर्माण में देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी जल्द ही मजबूत संगठन खड़ा करेगी, ताकि सरकार और संगठन दोनों मिलकर काम कर सकें।

वहीं, एचआरटीसी चालकों-परिचालकों की वित्तीय देनदारियों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सैलरी और पेंशन समय पर दी जा रही हैं, लेकिन कुछ पुरानी देनदारियां लंबित हैं जिन्हें जल्द ही एचआरटीसी प्रबंधन के साथ बैठक कर हल कर लिया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार हर स्तर पर आपदा से हुए नुकसान की भरपाई और पुनर्वास के काम को पूरी गंभीरता से ले रही है ताकि प्रदेश जल्द से जल्द सामान्य हालात में लौट सके। उन्होंने केंद्र सरकार से भी प्रदेश की इस कठिन घड़ी में उदारतापूर्वक मदद का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर