कठुआ में 2025 का उत्साह के साथ किया स्वागत, सुख समृद्धि और शांति की कामना की

कठुआ 01 जनवरी (हि.स.)। कठुआ में नव वर्ष 2024 का स्वागत बड़े उत्साह और जोश के साथ किया। वर्ष की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए जिला कठुआ के विभिन्न होटलों, रेस्टोंरेंटों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

युवाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में अपने अभिनय, गायन और नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया। विभिन्न कार्यक्रमों में युवाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समा बांधा, नन्हे डिस्को डांसरों के वेस्टर्न बीट पर कदम थिरके। युवाओं के साथ साथ बढ़े बूढ़ों ने भी अपने अपने अंदाज में नव वर्ष का स्वागत किया। सभी ने एक दूसरे को सोशल मिडिया के माध्यम ने नए साल की शुभकामनाएं दीं। वहीं नए साल की सुबह शुरू होते ही लोग अपने परिवार संग अपने देवी देवतों के दर्शनों के लिए मंदिरों में माथा टेकने पहुंचे। सभी ने अपने परिवार एवं देश के लिए नए साल में सुख समृद्धि और शांति की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर