सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में मनाई गई 211वीं भानु जयंती
- Admin Admin
- Jul 13, 2025
सिलीगुड़ी, 13 जुलाई (हि. स.)। सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब परिसर में रविवार को 211वीं भानु जयंती मनाई गई। इस दौरान पत्रकारों ने कवि भानुभक्त आचार्य के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि भानु जयंती दुनिया भर के गोरखा समुदाय के लिए एक विशेष दिन है। आज का दिन कवि भानुभक्त आचार्य, जिन्हें 'आदिकवि' के नाम से भी जाना जाता है धूमधाम से मनाया जाता है।
इसी क्रम में सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में भानु जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब की प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ क्लब के आम सदस्य भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पत्रकारों ने कवि को याद करते हुए रामायण और कविताओं का पाठ किए।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



