डोडा में 22 वर्षीय गर्भवती महिला की लापरवाही से मौत, मामला छिपाने के आरोप में मचा हड़कंप
- Admin Admin
- May 15, 2025
जम्मू,, 15 मई (हि.स.)। डोडा के कहरा इलाके की 22 वर्षीय एक गर्भवती महिला की मौत सरकारी मेडिकल कॉलेज डोडा में कथित रूप से चिकित्सकीय लापरवाही के कारण हो गई। स्थानीय लोगों और परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही से महिला की जान चली गई, और विडंबना यह है कि उसकी मृत्यु के बाद भी इसे छुपाने के प्रयास किए गए। मृतका के परिजनों का कहना है कि मौत के बाद भी उसे “एडवांस ट्रीटमेंट” के बहाने जम्मू स्थित एसएमजीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि उस वक्त तक वह जीवन खो चुकी थी। इस मामले ने स्थानीय स्तर पर भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दावा किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और यह सिर्फ एक और ‘कवरअप’ बनकर न रह जाए, जैसा पहले कई मामलों में देखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



