राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस दुर्घटनाग्रस्त, बच्चे समेत 23 घायल
- Admin Admin
- Mar 02, 2025

हुगली, 02 मार्च (हि. स.)। उत्तर 24 परगना जिले के गायघाटा के 62 तीर्थयात्रियों को लेकर महाकुंभ से लौट रही एक बस रविवार सुबह हुगली जिले के दादपुर के सोमसारा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पलट गई। इस घटना में एक बच्चा समेत 23 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को धनियाखाली अस्पताल ले जाया गया है। इसमें छह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल भेजा गया। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।
प्राथमिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बस चालक को नींद आ गई थी। इसी कारण यह दुर्घटना हुई। घटना की खबर सुनकर हुगली जिला पुलिस ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार और डीएसपी प्रियब्रत बख्शी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व बर्दवान के गलसी में गत 26 फरवरी को महाकुंभ से लौट रहा एक वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गया था जिसमें 27 लोग घायल हुए थे। इस घटना में भी पुलिस ने प्राथमिक कारण चालक को नींद आना बताया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय